भिलाई-दुर्ग में रातभर की बारिश से जलभराव, शंकर नगर की गलियां बनी तालाब
घुटनों तक पानी भरने से आवागमन ठप, कई घरों में घुसा पानी; लोगों ने बाल्टी और मोटर पंप से निकाला

भिलाई। दुर्ग शहर में शनिवार देर रात हुई झमाझम बारिश ने शंकर नगर समेत कई इलाकों की हालत बिगाड़ दी। रातभर हुई तेज बारिश से मुख्य सड़कों और गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया। घरों में पानी घुस जाने से लोग रातभर परेशान रहे।
भिलाई। शनिवार की रात हुई तेज बारिश ने दुर्ग शहर की पोल खोल दी। शंकर नगर सहित कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई। नालियां जाम होने से पानी तेजी से सड़कों और गलियों में भर गया। कहीं घुटनों तक तो कहीं उससे ज्यादा पानी भरने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। कई घरों के आंगन और कमरों में भी पानी घुस गया, जिससे घरेलू सामान भीगकर खराब हो गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर बरसात में यही समस्या सामने आती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं देते। हालात यह रहे कि लोगों को रातभर जागकर बाल्टी और मोटर पंप से पानी बाहर निकालना पड़ा। रहवासियों ने प्रशासन से जल्द ही स्थायी जल निकासी व्यवस्था करने की मांग की है ताकि हर बारिश में ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।