भिलाई इस्पात संयंत्र में एकीकृत एचआर कार्यालय का शुभारंभ: प्रशासनिक दक्षता की दिशा में अहम कदम
मैकेनिकल और पी एंड ई मानव संसाधन कार्यालयों का सफल एकीकरण

- वेलफेयर बिल्डिंग नंबर 2 में नवीन कार्यालय का उद्घाटन
- अब 32 विभागों को मिलेगी एकीकृत एचआर कार्यालय से सेवा
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के प्रशासनिक संचालन में दक्षता और तालमेल को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव किया गया है। संयंत्र के मैकेनिकल और पी एंड ई मानव संसाधन कार्यालयों को मिलाकर एकीकृत मानव संसाधन कार्यालय - रखरखाव और उपयोगिताएं (M&U) की स्थापना की गई है, जिसका उद्घाटन संयंत्र प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन तंत्र को सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, संयंत्र प्रबंधन ने मैकेनिकल और पी एंड ई विभाग के एचआर कार्यालयों को मिलाकर एकीकृत मानव संसाधन कार्यालय - रखरखाव एवं उपयोगिताएं (एम एंड यू) की शुरुआत की है। यह नवीन कार्यालय अब संयंत्र के 32 विभागों को मानव संसाधन सेवाएं प्रदान करेगा।
वेलफेयर बिल्डिंग नंबर 2 स्थित इस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के कर-कमलों से हुआ। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बी. के. बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री संदीप माथुर सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
समारोह में संयंत्र प्रबंधन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री टी के कृष्ण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) श्री एच के सचदेव, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) श्री जे पी सिंह, ओए के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, तथा एचआर विभाग के विभिन्न ज़ोनल प्रभारी - श्री सूरज कुमार सोनी, श्री संजय द्विवेदी, सुश्री आर. रंजनी और सुश्री के. सुपर्णा - भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संयंत्र की मानव संसाधन नीतियों के पुनर्गठन और आधुनिकीकरण के क्रम में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा, जिससे विभागीय समन्वय, कर्मचारी सेवा वितरण और प्रशासनिक पारदर्शिता को नई दिशा मिलेगी।