ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, दुर्ग-भिलाई में जोरदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में कवासी लखमा की संपत्ति अटैच करने पर भड़की कांग्रेस, केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ सड़कों पर उतरे नेता
छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की संपत्ति और कांग्रेस भवन को ईडी द्वारा अटैच किए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसी के तहत दुर्ग और भिलाई समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार तथा ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।
भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा की 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति और बीजापुर स्थित नवनिर्मित कांग्रेस भवन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अटैच किए जाने के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं ने तीखा विरोध जताया। इसी कड़ी में दुर्ग और भिलाई में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
दुर्ग में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। वहीं, भिलाई में जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया।
जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि ईडी का दुरुपयोग करके केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भी कांग्रेस मज़बूत विपक्ष के रूप में मौजूद है, वहां ईडी की छापेमारी की जा रही है, लेकिन उन्हें कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहे। इस बार तो हद ही पार कर दी गई, जब कांग्रेस कार्यालय को ही अटैच कर दिया गया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने केंद्र सरकार की ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की नीति के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाई।
suntimes 