धमतरी में एनएसयूआई का अर्धनग्न प्रदर्शन, पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप

आधी रात को कोतवाली थाने के सामने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, एसपी को हटाने की मांग उठी

धमतरी में पुलिस पर कथित मारपीट के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने के सामने आधी रात को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि पेट्रोलिंग के दौरान जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे के साथ पुलिस ने मारपीट की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसपी के खिलाफ नारेबाजी कर उनके हटाने की मांग की।

धमतरी। जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "अड्डेबाजी और नशाखोरी के विरुद्ध अभियान" के बीच मामला उस वक्त गरमा गया जब एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे के साथ कथित रूप से पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा मारपीट की गई। इस घटना के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार देर रात कोतवाली थाने के सामने अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नमन बंजारे सड़क पर खड़े थे, इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची और बिना किसी कारण के उनके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई। इस घटना को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।

कोतवाली के सामने हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने "पुलिस मुर्दाबाद", "एसपी हटाओ" जैसे नारे लगाए और पुलिस प्रशासन पर युवाओं के साथ मनमानी करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की आड़ में आम नागरिकों और युवाओं को डराया-धमकाया जा रहा है, जो पूरी तरह असंवैधानिक है।

एनएसयूआई नेताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय राजनीतिक संगठनों के युवाओं को निशाना बना रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एसपी को जल्द नहीं हटाया गया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि पुलिस द्वारा हाल ही में शहर में नशाखोरी, अड्डेबाजी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अब इस अभियान को लेकर राजनीतिक संगठन पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।