पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की...!:दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने 10 घंटे थाने में बैठी रही पीड़िता, पुलिस ने लौटाया

सिविल लाइन थाने में दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। गुरुवार को सुबह 11 बजे से वह भाजयुमो से जुड़ेे बोदरी के एक नेता के भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर जुर्म दर्ज कराने की मांग करती रही, लेकिन उसकी पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की। आखिरकार देर रात उसे लौटा दिया।
दुष्कर्म पीड़िता का कहना है, आरोपी उससे पिछले 12 साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता आ रहा है। दो बार एबॉर्सन भी कराया। कुछ साल पहले पुलिस से इसकी रिपोर्ट लिखाने आई थी, लेकिन वह उसे इस शर्त के साथ वापस ले गया कि उससे शादी करेगा। बताया जाता है, आरोपी का भाई भाजयुमो से जुड़ा है, इसलिए पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी छुट्टी पर हैं और उनकी जगह सोमेंद्र खरे को चार्ज सौंपा गया है।
प्रभारी टीआई रात 9 बजे बोले- आज नहीं होगा
सिविल लाइन के प्रभारी टीआई सोमेंद्र खरे ने रात 7 बजे बताया कि महिला से जुड़ा मामला है, इसलिए किसी महिला आरक्षक के आने पर वे बयान लंेगी। इसके बाद अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। फिर 9 बजे उन्होंने आज से टालने और कल इसमें आगे की कार्रवाई की बात कही। कुल मिलाकर महिला गुरुवार को सुबह से रात तक बैठी रही और पुलिसवाले इस मामले को टालते रहे। आला अधिकारियों ने भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।