भाई को अगवा कर मार डाला, तालाब में फेंकी लाश:बिलासपुर में जमीन विवाद में हत्या, दोस्तों के साथ लाठी-डंडों से पीट-पीटकर ली जान

बिलासपुर में जमीन विवाद में युवक ने अपने साथियों के साथ सौतेले भाई को अगवा कर लिया, फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया l सोमवार को गांव वालों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चितावर में रहने वाले चमरु बिंझवार की ग्राम गिरधौना में जमीन है। उसकी पहली पत्नी के बेटे गिरधौना में रहते हैं। बेटा संतोष जमीन बंटवारे के लिए आए दिन विवाद करता था l इसके कारण चमरु अपनी दूसरी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर चितावर में रहने लगा। चमरु ने पुलिस को बताया कि रविवार को उनका मंझला बेटा कार्तिक सामान खरीदने के लिए गिरधौना जाने के लिए निकल रहा था, तभी संतोष उसके घर आया। इस दौरान उसके साथ अन्य लोग भी थे, जिन्होंने कार्तिक से मारपीट की और उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए l