11 विकास कार्याें को लोकार्पण:बिलासपुर में आईटीएमएस सिस्टम मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण

11 विकास कार्याें को लोकार्पण:बिलासपुर में आईटीएमएस सिस्टम मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण

बिलासपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने मल्टीलेवल पार्किंग और शहरी सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईटीएमएस) का लोकार्पण किया। उन्होंने पूरे क्षेत्र में 474 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

लालबहादुर शास्त्री स्कूल में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल, सभा भवन का उन्नयन और राजा रघुराज स्टेडियम में क्लब फ्लड लाइट की व्यवस्था की घोषणा की। विधायक शैलेष पांडेय की मांग पर सीएम ने शहर के विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए करीब 15 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया।

जिन समाजों के पास सामाजिक भवनों के लिए जमीन नहीं हैं, उन्हें जमीन दिए जाने की बात कही। इसके अलवा सीएम ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय स्थल पर 3 करोड़ रुपए से बने भवन के अपग्रेडेशन का भी लोकार्पण किया। इसमें अत्याधुनिक लैब, अत्याधुनिक क्लास रूम, भव्य प्रवेश द्वार, स्टेज, खेल मैदान व नवीन टॉयलेट का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर एवं बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में भी करीब 35 करोड़ रुपए के 11 विकास कार्याें को लोकार्पण किया। यही नहीं, 116 करोड़ 14 लाख रुपए से अधिक के 18 विकास कार्याें का भूमिपूजन भी किया गया।