पुलिसकर्मियों के लिए लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, जवानों ने परिवार संग कराई जांच
पुलिसकर्मियों के लिए लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, जवानों ने परिवार संग कराई जांच

बिलासपुर. शहर में लायंस क्लब और अपोलो हॉस्पिटल के तत्वावधान से पुलिस विभाग एवं उनके परिवार के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर एसपी संतोष सिंह रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर अपोलो के यूनिट हेड डॉ. मनोज नागपाल मौजूद रहे. इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से एएसपी राहुल देव शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू, आरआई घनेंद्र ध्रुव एवं बड़ी संख्या में अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
लायंस क्लब द्वारा दिए गए निजात के पोस्टर शहर में इन दिनों नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है. जिससे सभी खुश हैं. शहर के सभी लोग पुलिस कप्तान के इस अभियान की खास सराहना कर रहे हैं. इसी के चलते लायंस क्लब के द्वारा निजात अभियान के पुलिस अधीक्षक को विभाग के लिए 54 पोस्टर दिए गए. यह पोस्टर अवैध नशे, ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के दुष्प्रभाव एवं बचाव के उपाय से संबंधित थे. कार्यक्रम में अधिकारियों व जवानों को उनकी निष्ठा, मेहनत, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
शुगर और बीपी की भी जांच
चिकित्सा शिविर में हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुज कुमार (सीटीवीएस सर्जन) डॉ आशीष जायसवाल (स्पाइन सर्जरी), डॉ. अनिल कुमार यदु, (मनोचिकित्सक) डॉ. प्रकृति यदु (डेंटिस्ट), डॉ. मनीष गोयल (फेमिली मेडिसिन) ने अपनी सेवाएं दी और पुलिसकर्मियों का जांच किया. आंखों से संबंधित रोगों की जांच के लिए संकल्प नेत्रालय के डॉक्टर संदीप तिवारी और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी. चिकित्सा शिविर में लगभग 140 कर्मियों ने लाभ प्राप्त किया, ब्लड शुगर एवं बीपी की भी जांच की गई.
कैंप की सराहना
पुलिसकर्मियों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना की. पुलिसकर्मियों को कार्य के दौरान समय नहीं मिल पाने से स्वास्थ्य जांच कराना मुश्किल हो जाता है. तो वहीं इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से वह सामूहिक तौर पर अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य जांच करा रहे हैं जो की सराहनीय है.