सुभाष चंद्र बोस के वंशज बोले राजनीति के शिकार हुए नेता जी, किए चौकाने वाले खुलासे
सुभाष चंद्र बोस के वंशज बोले राजनीति के शिकार हुए नेता जी, किए चौकाने वाले खुलासे

बिलासपुर. स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस से आज भी कई गुत्थियां जुड़ी हैं. उनकी मौत से जुड़े कई रहस्य हैं. जीते जी उन्होंने रहकर देश के लिए जो किया वह वाकई अनमोल है. स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस जी की भूमिका की बात की जाए तो उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हालांकि आजादी के बाद उनके साथ कई घटनाएं हुईं जिनका राजनीतिक संबंध सामने आया.
बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने आए सुभाष चंद्र बोस जी के वंशज सोमनाथ बोस से बातचीत की गई. जिस दौरान उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी. सोमनाथ बोस ने बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से बात की. कांफ्रेस में उन्होंने बिलासपुर आने की अपनी वजह और शहर से जुड़े उनके अनुभवों को साझा किया.
उठे बोस की मौत से जुड़े सवाल
पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने सुभाष चंद्र बोस के गायब होने और उनके मौत से जुड़े रहस्यों और आशंकाओं पर सवाल किया जिसका सोमनाथ बोस ने जवाब दिया. उन्होंने बोस के गायब होने से जुड़ी सभी बातों को बेबुनियाद बताया. प्लेन क्रैश होने की बात को खारिज करते हुए उन्होंने कहा की ऐसी कई थियोरी इंटरनेट पर हैं जिसके अनुसार सुभाष चंद्र बोस का प्लेन क्रैश हुआ. उनकी अस्थियां जापान में हैं, वह आज भी जीवित हैं. वह बाबा बनकर कहीं रहते हैं इत्यादि भ्रम और बातें फैली हुई हैं. सोमनाथ बोस ने कहा कि यह सब उस समय की राजनीतिक चालें थी जिससे सुभाष चंद्र बोस को अपेक्षित किया जा सके.
हुए राजनीति का शिकार
सोमनाथ बोस ने कहा की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद सेना का बलिदान अनमोल है. आजादी के बाद वर्षों तक उन्हें और उनकी सेना को बड़ी कुरबानी देने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था. सुभाष चंद्र बोस, उनकी सेना, उनके समर्थक, परिवार और उनके लोग सभी राजनीति का शिकार हुए.
मोदी सरकार को तारीफ की
सोमनाथ बोस ने मौजूदा मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा की इस सरकार के आने से वह हुआ जो वर्षों में नहीं हुआ था. सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद सेना को वह सम्मान मिला जिसका वे हकदार थे. मोदी सरकार ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किए.