बाबा साहेब के विचारों पर चल रही है सरकार की विकास यात्रा: पीएम मोदी
हिसार में अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट का लोकार्पण, कहा – ‘हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज़ से उड़ रहा है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को भाजपा सरकार की नीतियों की प्रेरणा बताया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और कांग्रेस पर वक्फ कानून, तुष्टिकरण और आरक्षण जैसे मुद्दों पर तीखे हमले किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती पर हिसार पहुंचकर एयर कनेक्टिविटी में नए अध्याय की शुरुआत की। उन्होंने हिसार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भाजपा सरकार की पिछले 11 वर्षों की यात्रा को बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों से प्रेरित बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन अब यह संख्या 150 के पार जा चुकी है। उन्होंने इसे ‘हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में उड़ाने’ के अपने वादे की बड़ी उपलब्धि बताया।
पीएम मोदी ने डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनके विचारों के आधार पर ही भाजपा सरकार ने वंचितों, शोषितों, आदिवासियों और गरीबों को सशक्त करने की दिशा में योजनाएं बनाईं और कार्यान्वयन किया।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है, और धर्म के आधार पर आरक्षण देकर संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन किया है। पीएम मोदी ने कर्नाटक सरकार के निर्णय को बाबा साहेब के विचारों के खिलाफ बताया।
वक्फ कानून को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि इसका दुरुपयोग कर भू-माफिया ने गरीबों की जमीन हड़प ली, जबकि मुस्लिम समाज के गरीब तबके को कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि आदिवासियों की जमीन पर अब वक्फ बोर्ड का कोई अधिकार नहीं रहेगा।
हिसार से अपने पुराने संबंधों का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां भाजपा संगठन को खड़ा करने में उनका भी योगदान रहा है, और आज यह संघर्ष एक मजबूत आधार बन चुका है।
प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन का ज़िक्र करते हुए बताया कि कांग्रेस के शासन में जहां सिर्फ 16% ग्रामीण घरों में नल से जल था, वहीं उनकी सरकार ने 12 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाया और अब 80% ग्रामीण घरों में जल सुविधा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाबा साहेब के आशीर्वाद से यह आंकड़ा जल्द ही 100% होगा।