चुनाव ड्यूटी में पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव.... स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सजी थी महफिल....

चुनाव ड्यूटी में पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव.... स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सजी थी महफिल....

बिलासपुर (ए). छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेलने बैठे थे। मौके पर हजारों रुपए के हार-जीत का दांव लग रहा था। इस दौरान जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, पुलिसकर्मी भागने लगे।   दरअसल, कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग ने स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है। यहां पर तीसरे चरण के मतदान के लिए कर्मियों को सामग्री देने के लिए बुलाया गया था। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कॉलेज में मतदान केंद्रों में रवानगी से पहले पुलिसकर्मी महफिल सजाए हुए थे। इनमें चुनाव ड्यूटी में शामिल मतदान अधिकारी, कर्मचारी और ड्राइवर सभी शामिल थे। 

 जिला प्रशासन ने मतदान अधिकारी और कर्मचारियों को सुबह 7 बजे से ही कोनी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम बुला लिया था। इस दौरान अधिकारी नहीं पहुंचे थे। ऐसे में मतदान केंद्रों में रवाना होने के बजाए मतदान दल इधर-उधर भटकते रहे। वहीं पुलिसकर्मियों ने टाइम पास करने जुए की महफिल ही सजा ली। पुलिस कर्मी और मतदान दल सुबह से लेकर दोपहर तक फड़ ताशपत्ती के साथ हार जीत के दांव लगाते रहे। पुलिस अफसरों की उन तक नजर ही नहीं पहुंची न ही अफसरों ने उनकी कोई सुध ली।