नगर सरकार की पहली कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

जगदलपुर। जगदलपुर में नगर सरकार के गठन के तुरंत बाद प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। दलपत सागर के पास अवैध रूप से बने वान्या लॉन की बाउंड्री को तोड़ दिया गया और मालिक को 24 घंटे के भीतर लॉन खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यदि समय सीमा के भीतर लॉन नहीं हटाया गया, तो पूरे निर्माण पर बुलडोजर चलेगा।
नगर निगम चुनाव के बाद जगदलपुर में पहली प्रशासनिक कार्रवाई अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की गई। दलपत सागर के किनारे सड़क के पास अवैध रूप से निर्मित वान्या लॉन की बाउंड्री को नगर निगम ने तोड़ दिया। निगम आयुक्त के अनुसार, यह भूमि कृषि प्रयोजन के लिए आरक्षित है, जहां केवल पशुपालन या खेती की अनुमति है, लेकिन इसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था।
कार्रवाई की पृष्ठभूमि
दलपत सागर के पास बने इस लॉन को लेकर पहले भी शिकायतें आ चुकी थीं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब सख्ती दिखाई गई है। नगर निगम की नई सरकार के गठन के ठीक बाद इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे यह संदेश स्पष्ट हो गया कि अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रहेगी
नगर निगम ने घोषणा की है कि शहर में जहां भी अवैध निर्माण होंगे, उन्हें हटाया जाएगा। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि सरकारी नियमों के विपरीत निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की यह पहल शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और स्वच्छता व सुव्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।