संजयनगर में चाकू से हमला: जमानत पर छूटे युवक पर दो लोगों ने किया जानलेवा वार

पूर्व में हत्या का आरोपी रह चुका राहुल सिंह अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार; पुलिस जुटी जांच में

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के संजयनगर में मंगलवार सुबह एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक राहुल सिंह हाल ही में हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

भिलाई। भिलाई के संजयनगर इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। पीड़ित की पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई है, जो कि पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला सुबह करीब 11 बजे हुआ जब दो अज्ञात युवक पीछे से आए और राहुल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राहुल को परिजनों ने तत्काल सुपेला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि घायल राहुल पूर्व में हत्या के आरोप में जेल में था।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। जल्द ही इस हमले के पीछे की वजह सामने आने की उम्मीद है।