ब्रेकिंग न्यूज : होटल में भीषण आग: 15 लोगों की मौत, कई ने कूदकर बचाई जान

ऋतुराज होटल की चौथी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग; 22 लोग रेस्क्यू, SIT करेगी जांच

ब्रेकिंग न्यूज :  होटल में भीषण आग: 15 लोगों की मौत, कई ने कूदकर बचाई जान

कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में लगी भीषण आग ने 15 जिंदगियों को लील लिया। जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों और छत से कूदते नजर आए। राहत-बचाव में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम ने 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं 13 घायल अब भी इलाजरत हैं।

कोलकाता। कोलकाता के ऋतुराज होटल में मंगलवार रात करीब 8:15 बजे आग लग गई। आग चौथी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। मृतकों में से 8 की पहचान हो चुकी है। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को जान बचाने के लिए खिड़की और छत से छलांग लगानी पड़ी। पुलिस और फायर विभाग की टीमों ने 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक:
PM मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 की मदद की घोषणा की है। उन्होंने हादसे को बेहद दुखद बताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

राजनीतिक प्रतिक्रिया:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने घटना पर शोक जताया। शुभंकर ने कहा कि यह हादसा सुरक्षा के इंतजामों की कमी का परिणाम है, जबकि भाजपा नेता ने राज्य सरकार से फायर सेफ्टी नियमों को सख्त करने की मांग की है।

जांच के आदेश:
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है, जो घटना की गहराई से पड़ताल करेगी।