छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि और बारिश का कहर: फसलें प्रभावित, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

तेज गर्मी से मिली राहत, लेकिन धान की फसल को भारी नुकसान; कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज

छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि और बारिश का कहर: फसलें प्रभावित, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के प्रभाव से रायपुर, कोरबा और पेंड्रा सहित कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस बदले मौसम ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं धान की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है। मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और सरगुजा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद सहित कुछ हिस्सों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के चलते मौसम ने अचानक रुख बदला है। सोमवार को रायपुर, कोरबा, पेंड्रा और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इस बरसात ने तपती गर्मी से बेहाल लोगों को राहत जरूर दी, लेकिन किसानों के लिए चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग ने आज भी बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और सरगुजा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद समेत अन्य कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

रविवार शाम को भी रायपुर, बिलासपुर और पेंड्रा में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई थी, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जगदलपुर में दिन का तापमान 9 डिग्री तक लुढ़क गया, जबकि कई इलाकों में पारा 5 डिग्री तक गिरा।

मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते प्रदेश में मौसम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आने वाले 24 घंटों में भी अधिकांश जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।