चलती कार में लगी आग, अग्निशमन दल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
रिषभ सिटी के सामने पुलगांव थाना क्षेत्र में घटना, दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी पानी से बुझाई आग, कारण अज्ञात
दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रिषभ सिटी के सामने एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने मौके पर पहुँचकर तत्काल कार्रवाई की, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
दुर्ग। दुर्ग के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कार्यालय को मंगलवार को एक आपात सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि रिषभ सिटी के सामने स्थित मार्ग पर एक चलती कार (क्रमांक CG07 MA 9197), जो श्री जय सुख की बताई गई है, में अचानक आग लग गई है।
सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर दलप्रभारी विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में दमकल टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। फायरकर्मी धर्मेन्द्र बंजारे, मोहन राव, रूपेन्द्र और डीवहार ने मौके पर पहुँचकर मात्र एक दमकल गाड़ी पानी से आग पर काबू पा लिया। उनकी तत्परता से किसी भी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
अग्निशमन दल ने सुनियोजित तरीके से कार्य करते हुए स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया और क्षेत्र में किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं मचने दी।
घटना में कार को आंशिक क्षति पहुँची है, लेकिन किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, जिसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।