तेज रफ्तार कंटेनर ने ली जान: बुलेट सवार छात्र की दर्दनाक मौत

भिलाई पॉलिटेक्निक का छात्र था मृतक, सेक्टर-2 का निवासी; सुपेला थाना क्षेत्र में हादसा

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर जिम गार्डन के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने बुलेट सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पॉलिटेक्निक का छात्र था और सेक्टर-2 में अपने परिवार के साथ रहता था।

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित जिम गार्डन के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बुलेट सवार युवक की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने युवक की बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान विमल कुर्रे (24 वर्ष), पिता रमेश कुर्रे के रूप में हुई है, जो भिलाई के सेक्टर-2 का निवासी था। विमल पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत था और भविष्य के सपनों को लेकर प्रयासरत था।

हादसे की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिलाई की मरच्यूरी में भिजवाया। फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और ट्रक कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।