ब्रेकिंग न्यूज : चरौदा में तेज रफ्तार KTM की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, आरोपी फरार

ज्योति स्कूल के पास हुआ हादसा, हेलमेट टूटने से सिर में आई गंभीर चोटें; राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

दुर्ग से रायपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही KTM बाइक ने चरौदा में एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। यह हादसा ज्योति स्कूल के मिडिल कट के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पल्सर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा और उसका हेलमेट टूट गया। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

चरौदा। चरौदा इलाके में मंगलवार को एक तेज रफ्तार KTM बाइक सवार युवक की लापरवाही ने एक निर्दोष राहगीर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसा उस समय हुआ जब दुर्ग से रायपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे KTM सवार ने मिडिल कट के पास पल्सर क्रमांक CG 07 AK 0967 को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, KTM सवार युवक तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए बाइक चला रहा था। जैसे ही ब्रेकर आया, पल्सर सवार ने बाइक धीमी की, तभी KTM सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पल्सर सवार युवक दूर जाकर गिरा और उसका हेलमेट टूट गया, जिससे सिर में गहरी चोट आई।

हादसे के बाद KTM सवार मौके से फरार हो गया। घायल युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस और डायल 112 को कॉल किया, लेकिन देर होने के कारण राहगीरों ने उसे मालवाहक वाहन में बैठाकर तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले बाइकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।