भिलाई में सोलर पैनल लगाते वक्त हादसा: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
तकनीकी चेतावनी के बावजूद ज़िद पर कराया गया काम, गर्भवती पत्नी के सिर से उठा सुहाग
दुर्ग जिले के भिलाई स्थित संतोषी पारा कैंप-1 में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक मामूली रूप से झुलस गए। मृतक की पत्नी गर्भवती है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
भिलाई के संतोषी पारा कैंप-1 इलाके में बुधवार को सौर ऊर्जा पैनल लगाते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया। छत पर काम कर रहे तीन युवक अचानक ऊपर से गुज़र रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 26 वर्षीय महेश कुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, जिस मकान में सोलर पैनल लगाया जा रहा था, उसके ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन गुज़र रही थी। तकनीकी टीम ने खतरे को भांपते हुए पहले ही काम करने से इनकार कर दिया था। लेकिन, मकान मालिक की ज़िद पर काम शुरू कराया गया, जिसके चलते यह जानलेवा हादसा हो गया।
मृतक महेश की शादी महज एक साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। परिजनों का कहना है कि यह महज़ लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई अनदेखी है। मृतक के छोटे भाई ने प्रशासन से 10 लाख रुपये मुआवज़े की मांग की है।
हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।