गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग ग्रामीण से चुनाव लड़ने का लिया फैसला
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग ग्रामीण से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन को दुर्ग राजीव भवन आकर आवेदन सौंपा और दुर्ग ग्रामीण सीट से खुद को दावेदार बनाए जाने के लिए कांग्रेस कमेटी से निवेदन किया। जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार सेन ने उनका आवेदन पूरी तरह से जांचा, परखा और पूरे 8 कॉलम पढ़ने और देखने के बाद उनके आवेदन को स्क्रुटनी के लिए प्रेषित कर दिया।
वीओ - दरअसल इस बार कांग्रेस ने इस बार लोकतांत्रिक तरीके से टिकट वितरण की तैयारी की है। जिसके अंतर्गत 16 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लॉक में दावेदारो के आवेदन लिए जाएंगे। जिसके बाद 24 अगस्त तक ब्लॉक अध्यक्षों से सभी आवेदनों को स्क्रूटनी करने के बाद 26 अगस्त को जिला अध्यक्ष दावेदारो के फॉर्म को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करेंगे। 29 अगस्त तक स्थिति के हर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक होगी और वर्तमान उम्मीदवारों के चयन के लिए उनके नाम कांग्रेस कमेटी के पटल पर रखे जाएंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए वे तैयार है। दुर्ग ग्रामीण से इस बार उन्होंने आवेदन दिया है। 2018 में पार्टी ने टिकट दिया था। जिसके बाद उन्होंने जीत भी दर्ज की थी अब फिर एक बार पार्टी मौका देगी और वे जीतेंगे।