हार की वजह की समीक्षा करेगी कांग्रेस, कल जुटेंगे प्रत्याशी व नेता

राजनांदगांव (ए)। नगर निगम चुनाव के आए परिणाम को लेकर कांग्रेस 20 फरवरी को समीक्षा करेगी। कांग्रेस ने समीक्षा बैठक जीई रोड के सतनाम भवन में शाम 4 बजे से रखी है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश डाकलिया ने बताया कि कांग्रेस संगठन ने समीक्षा बैठक 20 फरवरी को रखी है। जिसमें गिरिश देवांगन, कांग्रेस प्रभारी बृजेश शर्मा, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा मौजूद रहेंगे। बैठक में वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों को शामिल होने कहा गया है। वहीं महापौर प्रत्याशी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।