डोंगरगढ़ में महाशिवरात्रि पर मेला 24 फरवरी से

डोंगरगढ़ में महाशिवरात्रि पर मेला 24 फरवरी से

डोंगरगढ़ (ए). मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर 24 से 26 फरवरी तक शिव मंदिर परिसर व ग्राउंड में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें मनियारी व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि लगाया जाएगा। 24 फरवरी को रात 8 बजे से रायपुर के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक पं. विवेक शर्मा के भजनों की प्रस्तुति होगी। वहीं 25 फरवरी को मध्यप्रदेश की भजन गायिका शहनाज अख्तर प्रस्तुति देंगी। अंतिम दिन 26 फरवरी को रात 8 बजे से जस सम्राट दिलीप षड़ंगी के कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्रस्ट समिति के द्वारा शिव मंदिर में निशुल्क दूध व बेलपत्ती की व्यवस्था रहेगी।