तेज़ रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई, युवती की मौके पर मौत – युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

नेहरू नगर तिराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

भिलाई के नेहरू नगर तिराहे पर शनिवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर स्वराज माजदा ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर पीछे बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर तिराहे पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रात करीब 8 बजे गुरुद्वारा तिराहा के पास तेज रफ्तार बाइक सिग्नल तोड़ते हुए सीधे खड़े स्वराज माजदा ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पीछे बैठी युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। वहीं, बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

सुपेला थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान और परिजनों की तलाश की जा रही है।