अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 6 चोरी के मामलों का खुलासा:पुलिस ने आरोपियों के पास 11 लाख से अधिक के जेवरात व नगदी किया जब्त

अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 6 चोरी के मामलों का खुलासा:पुलिस ने आरोपियों के पास 11 लाख से अधिक के जेवरात व नगदी किया जब्त

दुर्ग पुलिस ने राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 6 अलग-अलग स्थानों पर चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों सहित चोरी का सामान खरीदने वाले खरीददार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 लाख रुपए कीमत के जेवरात, लैपटॉप और नगदी जब्त किया है। दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही थीं। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम को अलर्ट किया। इस दौरान पुलिस ने 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया। एक कमरे में पुलिस को एक संदेही दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज फालो किया तो पता चला कि संदेही स्कूटर में सवार होकर पचपेड़ी नाका होते हुए माना रायपुर की ओर गया है। पुलिस ने लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उन्हें संदेही रायपुर के सदाणी दरबार धमतरी रोड तक दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो संदेही की पहचान हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोरियाकला निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ सोनू (29 साल) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके सुरेंद्र को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया जुर्म
पुलिस की पूछताछ में सुरेंद्र ने अपने साथी जितेंद्र विश्वकर्मा (54 साल) निवासी लक्ष्मी नगर रायपुर के साथ मिलकर तीन महीने पहले वुडलैंड कालोनी में चोरी के अपराध को कबूल किया। इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि उन लोगों ने अलग-अलग समय में अमलेश्वर क्षेत्र में 6 सूने घरों में चोरी कर चुके हैं।
चोरी के जेवरात खरीदने वाला भी गया जेल
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से जो भी सोने चांदी का जेवरात मिलता था उसे लक्ष्मी नगर रायपुर निवासी शिव शंकर राय (43 साल) के पास बेच देता था। शिव शंकर राय ने बताया कि उसने चोरी के जेवरात खरीदकर आरोपियों को साढ़े 3 लाख रुपए दिए हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने के कंगन, चेन, नेकलेस, झुमका, टॉप्स, अंगूठी, नाक की फुल्ली, मंगलसूत्र, इयररिंग, हार, पेंडल, चांदी के जेवरों में पायल, करधन, बिछिया, बच्चों की करधन सहित 145 ग्राम सोना और 700 ग्राम चांदी सहित एक लैपटॉप और 10 हजार रुपए नगद जब्त किया है।