धमधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा और नकदी सहित आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन विश्वास के तहत दबोचा गया 41 वर्षीय आरोपी, 1.1 किलो गांजा और 21 हजार से अधिक नकदी बरामद

दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध मादक पदार्थ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.1 किलो गांजा और 21,090 रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी से जब्त कुल माल और रकम की कीमत 37,090 रुपये आंकी गई है।
दुर्ग। धमधा पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 41 वर्षीय रामायण यादव को गांजा बिक्री करते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से 1.1 किलो गांजा और 21,090 रुपये नकदी बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत 37,090 रुपये है।
जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गोबरा पेंड्री में शिवनाथ नदी के पास राधाकृष्ण मंदिर के बगल मंच पर एक व्यक्ति ग्राहकों को अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। धमधा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रामायण यादव (निवासी ग्राम दारगांव, थाना धमधा) बताया।
नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पीले रंग के प्लास्टिक झोले से दो पारदर्शी पैकेट में गांजा मिला। एक पैकेट में करीब 800 ग्राम और दूसरे में 260 ग्राम गांजा था, जिसकी कीमत 16,000 रुपये आंकी गई। साथ ही, बिक्री की रकम 21,090 रुपये भी बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ थाना धमधा में अपराध क्रमांक 129/2025, धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी के खिलाफ आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार बघेल, आरक्षक शफीक मोहम्मद, अरुण चौहान और प्रशांत साहू की विशेष भूमिका रही।