सशक्त ऐप से मिली कामयाबी: चोरी की R15 बाइक जब्त, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई नगर पुलिस ने तकनीक की मदद से चोरों को दबोचा, 1 लाख की बाइक बरामद, आरोपी और नाबालिग साथी हिरासत में
भिलाई नगर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ा शिकंजा कसते हुए सशक्त ऐप की सहायता से चोरी गई R15 बाइक को जब्त कर लिया। इस मामले में एक युवक और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की बाइक की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।
भिलाई। पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। थाना भिलाई नगर पुलिस ने तकनीकी उपकरण "सशक्त ऐप" की मदद से एक चोरी की R15 मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी सुयश कुमार शर्मा (उम्र 29 वर्ष), निवासी सेक्टर-2, सड़क-14, भिलाई ने 13 अप्रैल 2025 को थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल R15 (CG 07 BU 7957) को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 139/2025, धारा 303(3) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान सशक्त ऐप पर चोरी की बाइक का नंबर ट्रेस किया गया। इसी कड़ी में पुलिस ने रूपेश भारती (उम्र 19 वर्ष), निवासी बीसी चौक, उड़िया मोहल्ला, छावनी भिलाई को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को केंद्रीय जेल दुर्ग और नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम: रूपेश भारती, पिता - तेजप्रकाश भारती, उम्र - 19 वर्ष, निवासी - बीसी चौक, उड़िया मोहल्ला, छावनी भिलाई।
साथी आरोपी: एक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक।