ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख की ठगी, साइबर अपराधी करनाल से गिरफ्तार

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख की ठगी, साइबर अपराधी करनाल से गिरफ्तार
  • फर्जी कंपनी "दुर्गा इंटरप्राइजेस" के नाम पर किया गया साइबर फ्रॉड
  • शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफे का लालच देकर फंसाया गया निवेशक
  • आरोपी के खाते में 20 लाख की राशि मिली, 12 राज्यों में दर्ज हैं साइबर फ्रॉड केस
  • गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गय।

शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक निवेशक से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक फर्जी कंपनी के नाम पर वेबसाइट लिंक भेजकर निवेश करवाया और कुल 41 लाख 52 हजार 500 रुपये हड़प लिए। आरोपी के खाते में 20 लाख रुपये जमा पाए गए हैं और उसके खिलाफ देशभर के 12 थानों में साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं।

दुर्ग। विद्युत नगर निवासी मयंकपुरी गोस्वामी ने पदमनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात मोबाइल धारक ने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते हुए शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच दिया। आरोपी ने एक वेबसाइट लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया और समय-समय पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से निवेश करवाकर कुल ₹41,52,500 की ठगी की।

विवेचना के दौरान बैंक लेनदेन और तकनीकी जांच में पता चला कि पीड़ित ने 19 मई 2025 को दुर्गा इंटरप्राइजेस के नाम से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाता नंबर में दो किस्तों में ₹5 लाख और 20 मई को ₹15 लाख आरटीजीएस से ट्रांसफर किए थे। जांच में सामने आया कि यह खाता साहिल सिंगला, मेन बाजार, करनाल (हरियाणा) के नाम पर है।

पुलिस टीम ने करनाल जाकर जांच की तो मौके पर ‘दुर्गा इंटरप्राइजेस’ नामक कोई फर्म मौजूद नहीं मिली, और पाया गया कि उक्त बोर्ड केवल भ्रम फैलाने के उद्देश्य से लगाया गया था। साहिल सिंगला को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया।

आरोपी के खाते में ₹20 लाख जमा मिले हैं। उससे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश और साक्ष्य संकलन जारी है। जानकारी में आया है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों के 12 थानों में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।