उद्यानों की खूबसूरती फिर लौटेगी: आयुक्त ने बंद फव्वारों को जल्द चालू करने दिए निर्देश

जोन-5 क्षेत्र में उद्यानों और वाटर एटीएम का किया गया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण पर जोर

उद्यानों की खूबसूरती फिर लौटेगी: आयुक्त ने बंद फव्वारों को जल्द चालू करने दिए निर्देश

भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को जोन क्रमांक 5 के विभिन्न उद्यानों और सार्वजनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बंद पड़े फव्वारों को शीघ्र दुरुस्त करने, सफाई और सौंदर्यीकरण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

भिलाईनगर। नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को जोन क्रमांक 5 के वार्ड 67 अंतर्गत विभिन्न उद्यानों और वाटर एटीएम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, जोन आयुक्त कुलदीप कुमार गुप्ता, तथा निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान सेक्टर 07 के सड़क 8-9 स्थित उद्यान में स्थापित फाउंटेन के मरम्मत और संधारण हेतु उप अभियंता को निर्देशित किया गया। साथ ही शिवधाम तालाब उद्यान की सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने और बरसात पूर्व खरपतवार तथा डालियों की कटाई-छंटाई कराए जाने के आदेश उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को दिए।

ओवरब्रिज के पास स्थित एक अन्य उद्यान में बंद पड़े फव्वारे को शीघ्र चालू कराने के निर्देश जोन आयुक्त और उप अभियंता को दिए गए ताकि रोड साइड उद्यानों की सुंदरता और नागरिकों के लिए आकर्षण बना रहे। इस निरीक्षण में कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सैमुएल, राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, सहायक अभियंता दीपक देवांगन, तथा उप अभियंता श्वेता माहेश्वर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।