मातम में बदलीं ईद मिलादुन्नबी की खुशियां: रैली के दौरान हाथ में झंडा लिए डीजे वाहन में सवार युवक की करंट से मौत

लोहे के पाइप में लगाया गया था झंडा, रैली के दौरान युवक ने हाथ ऊपर उठाया तो हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया झंडा और युवक की हो गई मौत

मातम में बदलीं ईद मिलादुन्नबी की खुशियां: रैली के दौरान हाथ में झंडा लिए डीजे वाहन में सवार युवक की करंट से मौत

अंबिकापुर. Death from current: सरगुजा जिले के सीतापुर में हुए एक हादसे में युवक की मौत से ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार की सुबह नगर में रैली निकाली गई थी। इस दौरान डीजे वाहन में सवार एक युवक के हाथ में रहा झंडा वहां से गुजरे हाईवोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस दौरान करंट का झटका लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद समाज द्वारा बाकी के पूरे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। 

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को सीतापुर व आस-पास के गांवों के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में सुबह बाइक की विशाल रैली निकाली गई।
इसमें ग्राम टोकोपारा निवासी युवक रमजान पिता शफीउल्लाह 23 वर्ष भी शामिल हुआ था। वह डीजे वाहन में हाथ में झंडा लिए खड़ा था। रैली शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान सीतापुर पेट्रोल पंप के पास अचानक झंडा वहां से गुजरे हाईवोल्टेज तरंगित तार की चपेट में आ गया। करंट के तेज झटके से युवक वाहन से गिर गया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। फिर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।