मातम में बदलीं ईद मिलादुन्नबी की खुशियां: रैली के दौरान हाथ में झंडा लिए डीजे वाहन में सवार युवक की करंट से मौत
लोहे के पाइप में लगाया गया था झंडा, रैली के दौरान युवक ने हाथ ऊपर उठाया तो हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया झंडा और युवक की हो गई मौत
अंबिकापुर. Death from current: सरगुजा जिले के सीतापुर में हुए एक हादसे में युवक की मौत से ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार की सुबह नगर में रैली निकाली गई थी। इस दौरान डीजे वाहन में सवार एक युवक के हाथ में रहा झंडा वहां से गुजरे हाईवोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस दौरान करंट का झटका लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद समाज द्वारा बाकी के पूरे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।
suntimes 