राधा कृष्ण मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दान पेटी पर हाथ सफाई की…. दान पेटी में लगभग ₹10000 की रकम

.भिलाई . प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम में मध्य रात्रि के समय चोरों ने राधा कृष्ण मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया मंदिर समिति के अनुसार दान पेटी में लगभग ₹10000 के आसपास की रकम होनी चाहिए सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को इस चोरी का आभास हुआ सुपेला पुलिस को सूचना दी गई कुछ ही ऋण में पुलिस की टीम घटनास्थल पर आज धमकी पुलिस इस मामले की विवेचना में लगी हुई है। । मंदिर समिति के प्रमुख कॉलोनी के प्रतिष्ठित नागरिक समाजसेवी सेवानिवृत्त नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सतपथी ने सुपेला पुलिस को चोरी की जानकारी दी।
मंदिर समिति वी सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम सुपेला में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया मंदिर समिति के अनुसार काफी दिनों से दान पेटी नहीं खोला गया था