भिलाई: एसवीटीयू की कैंटीन में सिलेंडर लीक से आग, हड़कंप

यूटिलिटी बिल्डिंग खाली कराई गई, 200 से अधिक छात्र सुरक्षित; महिला कर्मचारी बेहोश, दमकल विभाग सक्रिय

भिलाई के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (एसवीटीयू) परिसर में सोमवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब यूटिलिटी बिल्डिंग (विश्वेश्वरैया भवन) स्थित कैंटीन में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद आग भड़क उठी। घटना के तुरंत बाद पूरे ब्लॉक को खाली कराया गया।

भिलाई। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (एसवीटीयू) की यूटिलिटी बिल्डिंग (विश्वेश्वरैया भवन) स्थित कैंटीन में सोमवार को सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैंटीन धुएं से भर गई और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही कैंपस प्रबंधन ने तत्काल पूरे ब्लॉक को खाली कराया। उस समय करीब 200 से अधिक इंजीनियरिंग छात्र क्लासरूम में मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में कैंटीन में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस नेवई थाना क्षेत्र का मामला मानकर जांच में जुटी है।