सेक्टर 1 बना ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक नंबर 456 का अड्डा, ब्रांच के संचालक सहित 6 गिरफ्तार, पुलिस ने कहा....

सेक्टर 1 बना ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक नंबर 456 का अड्डा, ब्रांच के संचालक सहित 6 गिरफ्तार, पुलिस ने कहा....

भिलाई नगर 9 अगस्त । ऑन लाईन सट्टा एप्प महादेव बुक नंबर 456 के विरूद्ध दुर्ग पुलिस पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उनके पास से 01 नग लैपटाप, 05 नग मोबाईल एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र में ऑनलाईन जुआ-सट्टा का संचालन हो रहा था। विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना भिलाई भट्टी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई ।


पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा ने बताया कि महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। विवेकानंद उद्यान सेक्टर 01 भिलाई, में कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव के संचालन की सूचना प्राप्त हुई। प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा विवेकानंद उद्यान सेक्टर 01 भिलाई में ऑन लाईन सट्टा महादेव बुक नंबर 456 का संचालन तुषार सूर्यवंशी एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये 05 आरोपियों को पकड़ा गया, आरोपी तुषार सूर्यवंशी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा टेलीग्राम एप्प के माध्यम से महादेव बुक की यूजर आई.डी. पासवर्ड प्राप्त कर ऑनलाईन गेमिंग एप्प सट्टे का संचालन अपने साथियों हिमांशु मिश्रा, जतीन चंद्राकर, हिमांशु तिवारी, मिथिलेश राजपूत एवं प्रदीप यादव के साथ मिलकर करना। स्वयं के द्वार कस्टमर आई.डी. देना, हिमांशु मिश्रा के द्वारा लैपटॉप से क्वाईन देना, हिमांशु तिवारी और जतीन चंद्राकर के द्वारा ऑनलाईन डिपॉजिट का काम देखता था तथा मिथिलेश व प्रदीप यादव के द्वार ऑनलाईन विड्रॉल का काम देखना। ऑनलाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से होने वाली आमदनी को आपस में परसेंट के माध्यम से बटवारा करना बताया, उक्त आरोपियों के कब्जे से 01 नग लैपटाप, 05 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के खाते एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना भिलाई भट्टी से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.नरेन्द्र सिंह, आरक्षक शाहबाज खान, तिलेष्वर राठौर, अमित दूबे, रिंकू सोनी, डी.प्रकाष, विक्रान्त कुमार एवं थाना भिलाई भट्टी से उनि बी.आर.मरकाम, आरक्षक जी.जगमोहन, कौषल सिन्हा, मनीष टेंडे, विष्वजीत सिंह, अंकित सिंह, हिरेश साहू, अब्दुल शफिक की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगण:-
1 हिमांशु मिश्रा पिता स्व.अजय कुमार मिश्रा उम्र 27 वर्ष सा.जैन मंदिर मैथिल पारा दुर्ग।
2 तुषार सूर्यवंषी पिता पुन्नुलाल सूर्यवंषी उम्र 30 वर्ष सा.बाम्बे अवास उरला दुर्ग।
3 प्रदीप यादव पिता योगेष यादव उम्र 20 वर्ष सा.शंकर नगर दुर्गा चौक दुर्ग।
4 हिमांशु तिवारी पिता चंद्रशेखर तिवारी उम्र 22 वर्ष सा.बुद्ध विहार शंकर नगर दुर्ग।
5 जतीन चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर उम्र 23 वर्ष सा.शंकर नगर दुर्ग।
6 मिथलेश राजपूत पिता नरसिंग राजपूत उम्र 28 वर्ष सा.शंकर नगर दुर्ग।