सेक्टर-5 में तलवार से हमला करने वाले दो आरोपी चंद घंटों में धराए, जेल भेजे गए
भिलाई के गुंडे होने का डर दिखाकर किया जानलेवा हमला, घायल युवक अस्पताल में भर्ती; घटना में प्रयुक्त तलवारें और कार जब्त
भिलाई नगर के सेक्टर-5 मार्केट में देर रात सिगरेट पी रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने खुद को “भिलाई का गुंडा” बताते हुए युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने तलवारें और अल्टो कार जब्त कर, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भिलाई। सेक्टर-5 मार्केट में 18 जुलाई की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब सिगरेट पी रहे एक युवक पर दो हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। खुद को “भिलाई का गुंडा” बताने वाले आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए युवक को मौत के घाट उतारने की धमकी दी और उसके सिर और हाथ पर वार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी चंद्रकांत वर्मा रात लगभग 10:15 बजे अपनी मोटरसाइकिल से नंदू पान ठेले के पास सिगरेट पीने गया था। ठेला बंद मिलने पर वह पास ही चबूतरे पर बैठकर सिगरेट पी रहा था, तभी यशवंत नायडू और लक्की जॉर्ज वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर दोनों ने मिलकर जानलेवा हमला किया। यशवंत ने पहले तलवार से वार किया जिससे चंद्रकांत के हाथ में गंभीर चोट आई, फिर लक्की ने सिर पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में चंद्रकांत किसी तरह लिफ्ट लेकर सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 363/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। महज कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
घटना में प्रयुक्त दो तलवारें और एक मारुति अल्टो कार को उनकी निशानदेही पर जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. आर. यशवंत नायडू, उम्र 32 वर्ष, निवासी सेक्टर-05, भिलाई नगर
2. बी. लक्की जॉर्ज, उम्र 31 वर्ष, निवासी सेक्टर-05, भिलाई नगर