पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार
बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर किया हमला, बेसबॉल बैट, डंडे और रॉड का किया गया इस्तेमाल | पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, अन्य की तलाश जारी

भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से युवक को स्कूल के पीछे बुलाकर लाठी-डंडों से मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पतासाजी में जुटी है।
भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता प्रीतम कौर (50 वर्ष), निवासी कैंप-1, छावनी, ने 15 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को जान से मारने की नीयत से हमला किया गया है।
शिकायत के अनुसार, आरोपी राकेश साहू उर्फ छोटा भांचा, केश भुरू और उनके अन्य साथी शुभदीप को बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर षड्यंत्रपूर्वक बेसबॉल बैट, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
मामले में थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 220/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की। संदेही हेमंत ठाकुर से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि शुभदीप से पुरानी दुश्मनी के चलते राकेश, केश और मयंक के साथ मिलकर उसने मारपीट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी हेमंत कुमार ठाकुर (36 वर्ष), निवासी कैंप-1, वैशाली नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता की सराहना की जा रही है।