"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में जनसैलाब: विधायक गजेन्द्र यादव ने रोपा हरियाली का बीज

नगर सेनानी कार्यालय में वृक्षारोपण, स्काउट्स-गाइड्स और जनप्रतिनिधियों ने मिलाया कदम, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में जनसैलाब: विधायक गजेन्द्र यादव ने रोपा हरियाली का बीज

दुर्ग वनमंडल द्वारा शुक्रवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नगर सेनानी कार्यालय में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव ने स्वयं पौधा रोपित कर अभियान का शुभारंभ किया, जिसमें स्काउट्स-गाइड्स, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दुर्ग। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दुर्ग वनमंडल द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शुक्रवार को नगर सेनानी कार्यालय परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा पौधा रोपित कर किया गया। इसके पश्चात स्काउट्स-गाइड्स कैडेट्स, पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य अतिथियों ने भी परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए फलदार एवं छायादार पौधे रोपे।

विधायक यादव ने इस अवसर पर कहा, “यह सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, बल्कि हमारी मातृभूमि, माँ और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की सौगात और जलवायु संकट से निपटने की दिशा में सामाजिक भागीदारी का सशक्त माध्यम है।”

उन्होंने आम जन को एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प लेने की अपील भी की।

कार्यक्रम में कलेक्टर अभिजीत सिंह और विधायक गजेन्द्र यादव ने स्काउट्स-गाइड्स के उत्कृष्ट कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके रचनात्मक योगदान की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस आयोजन में सभापति श्याम शर्मा, जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, वनमंडलाधिकारी दीपेश कपिल, वन रक्षक एम. मारिबेला, निगम आयुक्त, एसडीएम, नगर सेनानी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, एसडीआरएफ के जवान, पार्षदगण, मंडल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्काउट्स-गाइड्स कैडेट्स उपस्थित रहे।