रामनवमी पर मासूम की संदिग्ध मौत से सनसनी, भीड़ ने संदेही का घर फूंका

कन्या भोज के लिए निकली थी 6 साल की बच्ची, युवक की कार में मिली लाश; परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, PM रिपोर्ट का इंतजार

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रामनवमी के दिन एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। 6 साल की बच्ची कन्या भोज के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम उसकी लाश मोहल्ले के ही एक युवक की कार में मिली। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया, आक्रोशित लोगों ने संदेही के घर में आग लगा दी। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

दुर्ग (सन टाइम्स)। रामनवमी के मौके पर दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है। कन्या पूजन के लिए घर से निकली 6 वर्षीय बच्ची की लाश शाम को मोहल्ले के ही एक युवक की कार की डिक्की में मिली।

परिजनों ने सुबह से बच्ची की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम होते ही मोहल्ले में खड़ी एक कार से दुर्गंध आने पर उसकी तलाशी ली गई, जहां बच्ची का शव मिला। जैसे ही घटना की खबर फैली, मोहल्ले में आक्रोश फैल गया और भारी संख्या में लोग जमा हो गए।

भीड़ का उग्र रूप:
स्थानीय लोगों ने संदेही युवक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और देर रात उसके मकान को आग के हवाले कर दिया। आग में घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी तरह जल गई। पुलिस को बड़ी संख्या में बल बुलाकर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी।

आरोप और जांच:
परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की मौत का संभावित कारण इलेक्ट्रिक शॉक हो सकता है। अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

पुलिस की कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संदेही के परिजन फिलहाल क्षेत्र से बाहर चले गए हैं।