छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मानसून कुछ दिन रहेगा सुस्त
अब तक 349.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज; रायगढ़ में सर्वाधिक और बेमेतरा में सबसे कम बारिश, शिवनाथ नदी उफान पर

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरे रफ्तार से सक्रिय है, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 4-5 दिनों तक बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है। इस बीच रायपुर, दुर्ग, सरगुजा समेत 26 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के चलते बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को रायपुर, दुर्ग, धमतरी, सरगुजा, कोरिया, बालोद और बलौदाबाजार सहित कुल 26 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य में 1 जून से अब तक औसतन 349.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 501.9 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 167.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश की गति में गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
गुरुवार को रायपुर में दोपहर तीन बजे ही घने बादलों के कारण अंधेरा छा गया। बिलासपुर में तेज बारिश से सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। कई घरों में पानी भरने की भी खबरें सामने आई हैं।
राजनांदगांव जिले में लगातार बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने मोंगरा बैराज से 20 हजार, घुमरिया नाला बैराज से 10,800, सूखा नाला बैराज से 5,200 और खातू टोला बैराज से 600 क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे जलभराव की स्थिति और गंभीर हो सकती है।