नक्सलमुक्त पंचायतों को 1 करोड़ की सौगात: गृहमंत्री बोले- भ्रम फैलाना पाप, सरकार विकास के साथ दृढ़ संकल्पित
बस्तर में 30 नक्सली ढेर, एनकाउंटर पर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी पर गृहमंत्री का पलटवार; पंचायतों को विकास के लिए मिलेगा विशेष अनुदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलमुक्त होने वाली पंचायतों को राज्य सरकार अब 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। यह राशि वहां के गांवों में विकास कार्यों के लिए खर्च की जाएगी। डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार नक्सलवाद के खात्मे के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दे रही है। वहीं, बस्तर में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 30 नक्सलियों के मारे जाने पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की टिप्पणी को गृहमंत्री ने "भ्रम फैलाने वाला पाप" बताया।
डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नक्सल मुक्त पंचायतों को सरकार एक करोड़ रुपये का विशेष अनुदान देगी। यह राशि संबंधित पंचायतों के गांवों में आधारभूत सुविधाओं, सड़कों, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में खर्च की जाएगी। यह कदम सरकार की "विकास के माध्यम से नक्सलवाद के खात्मे" की नीति का हिस्सा है।
बस्तर में हाल ही में हुए एनकाउंटर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी है, जिससे नक्सल गतिविधियों पर करारा प्रहार हुआ है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल — जिसमें उन्होंने इसे "उद्योगपतियों के लिए रेड कार्पेट" बताया — पर गृहमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "ऐसे वक्त में जब सुरक्षाबल नक्सलियों से संघर्ष कर रहे हैं, भ्रम फैलाना एक प्रकार का पाप है। यह हमारे जवानों के बलिदान का अपमान है।"
गृहमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर बंदूक का जवाब दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विकास को हर गांव तक पहुंचाया जाएगा।