ब्रेकिंग न्यूज : कोरबा में राइस मिल हादसा: आंधी में ढही निर्माणाधीन दीवार, दो मजदूरों की मौत, छह गंभीर घायल
तेज आंधी-बारिश के बीच हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माण कार्य में लगे मजदूर चपेट में आए, पुलिस जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार शाम अचानक आई आंधी और बारिश ने एक दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। कटघोरा थाना क्षेत्र स्थित न्यू वैष्णवी राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आठ मजदूर आ गए। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
कोरबा। यह हादसा शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे हुआ, जब मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी व बारिश शुरू हो गई। न्यू वैष्णवी राइस मिल परिसर में दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान करीब 15 से 17 फीट ऊंची दीवार तेज हवाओं की वजह से अचानक गिर गई। दीवार गिरने से आठ मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर ही एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाकी छह मजदूरों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए कटघोरा अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। डायल-112 की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
राइस मिल के मालिक गोलू अग्रवाल बताए गए हैं। बताया गया है कि मिल में बड़ी संख्या में मजदूर कार्यरत हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई। पुलिस एवं प्रशासन का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी। यदि निर्माण कार्य में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार या जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।