दुर्ग में जोरदार बारिश से गिरा तापमान, बढ़ी ठंड.....आधे घंटे की बरसात से खुली निगम की पोल...

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले 2 दिन से शाम को कुछ देर के लिए तेज बारिश के बाद रुक-रुक हल्की बारिश हो रही है। सोमवार शाम 5 बजे के करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद लगातार रात तक रुक रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। इस बारिश ने मौसम को बदल दिया, वहीं तापमान का पारा भी कम हो गया।
आधे घंटे की बारिश ने ही निगम प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल दी। तेज बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया। वहीं नालियां और अंडर ब्रिज तक में पानी भर गया। गदा चौक से घड़ी चौक तक सड़कों पर पानी भर गया। वहीं कृष्णा ग्रैंड सिटी के लोगों का रास्ते निकलना तक मुश्किल हो गया। वो लोग पानी के बीच से होकर आना जाना कर रहे हैं। दुर्ग कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा से जानकारी लेने पर पता चला कि जिले में 1 जून से 30 जून तक 98.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो सामान्य से कम है। 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 210.9 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 49.4 मिमी. दुर्ग तहसील में दर्ज की गई है।
तहसील बोरी में 49.4 मिमी, तहसील धमधा में 56.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 71.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 146.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। रविवार 30 जून को हुई बारिश की बात करें तो दुर्ग तहसील में 2.0 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 0.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 4.2 मिमी एवं तहसील पाटन में 3.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से भारी मात्रा में नमी आ रही है। इससे रोज घने बादल छा रहे हैं, लेकिन वो बरस नहीं रहे हैं। बदली छाए रहने से और हल्की बारिश होने से पिछले चार दिनों में तापमान 12 डिग्री तक कम हुआ है। यहां 26 को तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस था। 29 जून को यह कम होकर 30.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसी तरह 27 जून को 36.5 डिग्री और 28 जून को 31.4 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं 30 जून की बात करें तापमान 12 डिग्री कम होकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।