घायल हुए दो युवकों के लिए रूद्र सेना ने हाथ बढ़ाया और एंबुलेंस बुलाकर के उन्हें अस्पताल पहुंचाया

भिलाई। रुद्र सी कोर ग्रुप सदस्य जीपी तिवारी अरुण बेरी प्रशांत क्षीरसागर या अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे रास्ते में देखा कि दो युवक घायल पड़े हैं और काफी भीड़ लगी हुई है इन लोगों ने तुरंत रुक कर के उन घायलों के लिए तुरंत मदद बुलाई और उन्हें मदद कराई। सेक्टर 5 बीएमसी कार्यालय के पास चौक रात 8:30 बजे दो युवक गिर रहे थे।
रास्ते में घायल पड़े दो युवकों के लिए रूद्र सेना संगठन की तरफ से कोर ग्रुप मेंबर्स जीप तिवारी अरुण बेरी प्रशांत क्षीरसागर ने रास्ते में देख करके तुरंत मदद बुलाई एवं घायलों को उनके गंतव्य तक पहुंचा इस प्रकार की घटनाओं में रुद्र रुद्र सेना भर्षक प्रयास करते हुए लोगों की मदद करने का हर समय प्रयास करती है और हम सभी से अपील करते हैं कि बाकी सब भी वीडियो ना बनाते हुए लोगों की सीधी मदद करें इसमें विशेष रूप से पुलिस प्रशासन की भी मदद ली गई पुलिस प्रशासन का संगठन की तरफ से धन्यवाद दिया गया एवं रागगीरोकों को अभी सचेत रहकर चलने की सलाह दी गई।
सेफ्टी स्टीवर्ट प्रशांत कुमार क्षीरसागर सुरक्षा का ध्यान रखकर सभी भिलाई दुर्ग आम नागरिकों से अपील की है हेलमेट पहने सुरक्षा बेल्ट अवश्य लगे वाहन चलाते समय जीवन अनमोल है इसे बचाना हम सबको कर्तव्य है सुरक्षा प्रथम प्रशांत कुमार क्षीरसागर जी ने अपील की है।