Artcom की मुहिम " हर आँगन एक पेड़ " का आज भरी बरसात में शुभारंभ हुआ

Artcom की मुहिम " हर आँगन एक पेड़ " का  आज भरी बरसात में शुभारंभ हुआ

भिलाई।   Artcom की मुहिम का ये 5वा वर्ष है आज दुर्ग स्थित सार्वजनिक उद्यान में सुदीप अग्रवाल  एवं राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में पौधें रोपे गये l इस अवसर पर दुर्ग जिले के भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी भी उपस्थित रहे l  जैसे कि विदित है कि आर्टकॉम की मुहिम " हर आँगन एक पेड़ " 5 वर्षो से निरंतर हर बरसात वृक्षारोपण का कार्य  अपने हरित सैनिकों के साथ करती है।

 

     इस वर्ष आज ही के दिन से वृक्षारोपण हेतु  संस्था ने निर्णय लिया और ये इंद्र का आशीर्वाद ही है कि लंबे इंतजार के बाद आज से बरसात शुरू हुई l  आज संस्था के सभी सदस्यों ने भिगते हुए वृक्षारोपण किया इस अवसर पर संस्था के करमजीत सिंह , डॉ रमेश श्रीवास्तव ,शारदा गुप्ता , अरविंद पाण्डेय ,प्रमोद बाघ , मदन सेन ,  अमिताभ भट्टाचार्य , पारस जंघेल, गुरनाम सिंह ,भास्कर तिवारी एवं निशु कुमार पाण्डेय उपस्थित थे l