शादी समारोह के दौरान तालाब में डूबा मासूम, मौत से गुस्साए परिजनों ने किया पंचायत घेराव
7 साल के मानस की डूबने से मौत, उतई तालाब की गहराई पर जताई लापरवाही, परिजनों ने पंचायत पर फोड़ा जिम्मा
दुर्ग जिले के ग्राम उतई में शादी समारोह में शामिल होने आए एक 7 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उतई पंचायत की लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और पंचायत का घेराव किया। तालाब की अत्यधिक गहराई को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
दुर्ग. दुर्ग जिले के ग्राम उतई में एक हृदय विदारक हादसे में सात वर्षीय बच्चा मानस साहू की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मासूम अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने ग्राम पतोरा गया हुआ था। शादी की हल्दी रस्म के बाद मानस अन्य बच्चों और परिजनों के साथ शीतल तालाब में नहाने गया था।
नहाते समय वह खेलते-खेलते गहरे पानी में चला गया, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत तालाब में कूदकर उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों में आक्रोश फैल गया। सभी ने उतई नगर पंचायत की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पंचायत कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि पंचायत द्वारा तालाब की गहराई बढ़ाने के नाम पर मुरुम की खुदाई कर दी गई, जिससे वह अत्यधिक गहरा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब को समतल करने और सुरक्षा के उपाय करने की मांग वे कई बार आवेदन के माध्यम से कर चुके हैं, लेकिन हर बार अनदेखी हुई।
नगर पंचायत अधिकारी ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चा अपने परिवार के साथ शादी में सम्मिलित होने आया था और नहाने के दौरान अधिक गहराई में चला गया। उन्होंने बताया कि वाटर लेवल कम होने के कारण तालाब में पानी छोड़ा गया था, लेकिन अब पानी की मात्रा को कम किया जाएगा। साथ ही तत्काल सहायता स्वरूप परिवार को 10 हजार रुपये की राहत राशि दी गई है, जबकि शेष मुआवजा शासन द्वारा दिया जाएगा।