दुर्ग SP ने थाना प्रभारियों और SI का किया तबादला:2 थाना इंचार्ज लाइन अटैच; 7 को मिली नई जिम्मेदारी

दुर्ग SP ने थाना प्रभारियों और SI का किया तबादला:2 थाना इंचार्ज लाइन अटैच; 7 को मिली नई जिम्मेदारी

दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने थाना प्रभारी सहित एसआई और एएसआई का ट्रांसफर किया है। एसएसपी ने 2 थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया है, तो वहीं 7 को नई जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही दो SI और एक ASI को दूसरी जगह भेजा गया है। दुर्ग SSP ने 24 दिन पहले 25 पुलिसकर्मियों की एक जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही थाना प्रभारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी होगी। वहीं एसआई और एएसआई सहित सिपाही और हवलदारों का भी तबादला किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि वो लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। उसमें बड़े पैमाने पर SI, ASI और हवलदार सहित कुछ थाना प्रभारी भी शामिल हैं। एसएसपी गर्ग ने दो थाना प्रभारियों को उनकी कार्यशैली संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें लाइन अटैच किया है। इसमें पुरानी भिलाई थाने के निरीक्षक मनीष शर्मा और भिलाई नगर थाने के थाना प्रभारी मनोज प्रजापति का नाम शामिल है। इन दोनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। साथ ही किसी विशेष सत्ता के प्रति झुकाव रखने की शिकायत भी आई थी। इसी को देखते हुए उन्हें लाइन अटैच किया गया है।

2 निरीक्षकों को मिली थाने की जिम्मेदारी

इस आदेश में दो निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसमें आईयूसीएसडब्ल्यू की निरीक्षक को थाना प्रभारी अंडा और रक्षित केंद्र में पदस्थ थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव को पाटन थाने का प्रभारी बनाया गया है।

इन पुलिस अधिकारियों को किया गया इधर उधर

पदनाम नाम वर्तमान पदस्थपना नवीन पदस्थापना
निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव रक्षित केंद्र दुर्ग थाना प्रभारी पाटन
निरीक्षक राज कुमार लहरे थाना प्रभारी पाटन थाना प्रभारी भिलाई नगर
निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी अंडा यातायात
निरीक्षक अबंर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी धमधा थाना प्रभारी पुरानी भिलाई
निरीक्षक श्रद्धा पाठक आईसीयूसीएसडब्ल्यू थाना प्रभारी अंडा
निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति थाना प्रभारी भिलाई नगर रक्षित केंद्र दुर्ग
निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी पुरानी भिलाई रक्षित केंद्र दुर्ग
उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर चौकी प्रभारी नगपुरा थाना मोहन नगर
उप निरीक्षक ईश्वर लाल साकार थाना धमधा थाना वैशाली नगर
एएसआई संतोष कुमार साहू रक्षित केंद्र दुर्ग चौकी नगपुरा