ब्रेकिंग न्यूज : पुरी समुद्र में डूबने से भिलाई युवक की मौत, दर्शन से पहले टूटा मातम

रुआबंधा निवासी मुकेश गुप्ता दोस्तों के साथ गया था भगवान जगन्नाथ के दर्शन को, समुद्र में नहाते वक्त ऊंची लहरों ने बहाया

भिलाई के रुआबंधा निवासी मुकेश गुप्ता की रविवार को पुरी समुद्र तट पर डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए गया था, लेकिन मंदिर पहुंचने से पहले समुद्र की लहरों में उसकी जिंदगी समा गई।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई रुआबंधा क्षेत्र में रहने वाले मुकेश गुप्ता (24) की ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मुकेश शनिवार को अपने पांच दोस्तों के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी गया था। रविवार सुबह मंदिर जाने से पहले सभी साथी समुद्र में नहाने गए।

करीब दो घंटे तक समुद्र में नहाने के बाद मुकेश के दोस्त तो बाहर आ गए, लेकिन वह अकेला अंदर ही नहाता रहा। इस दौरान अचानक एक ऊंची लहर आई और मुकेश को अपनी चपेट में लेकर गहरे पानी में बहा ले गई।

घटना के बाद तुरंत स्थानीय गोताखोरों को सूचना दी गई। गोताखोरों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मुकेश को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की फोटो

मुकेश की मौत की खबर जैसे ही रुआबंधा पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उसके परिजन और मोहल्ले के लोग गहरे सदमे में हैं। मुकेश के दोस्त उसका शव लेकर सोमवार को भिलाई लौटे। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।