आकाशगंगा से जुड़ेगा दक्षिण गंगोत्री मार्केट, सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर बनेगी सड़क, व्यापारियों की मांग पर रेलवे के अफसरों ने दिए संकेत
आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के व्यापारियों की मांग पर रेलवे के अधिकारियों ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अंडरब्रिज के ऊपर से एक सड़क बनाई जाएगी, जिससे आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को आपस में जोड़ा जा सकेगा। लोग इस सड़क से आसानी से पहले की तरह ही आ जा सकेंगे।

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में निर्माणाधीन सुपेला अंडरब्रिज के नक्शे में फिर से फेरबदल किया जाएगा। आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के व्यापारियों की मांग पर रेलवे के अधिकारियों ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अंडरब्रिज के ऊपर से एक सड़क बनाई जाएगी, जिससे आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को आपस में जोड़ा जा सकेगा। लोग इस सड़क से आसानी से पहले की तरह ही आ जा सकेंगे। आपको बता दें दक्षिण गंगोत्री मार्केट के व्यापारी पिछले कई महीनों से इस अंडरब्रिज के विरोध में धरने पर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस अंडरब्रिज के बनने से दक्षिण गंगोत्री मार्केट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। उनकी मांग को देखते हुए मंगलवार को रायपुर रेल मंडल के डिप्टी सीईई गति शक्ति यूनिट आमोद मंत्री ने सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे अंडरब्रिज स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस आशय का संकेत दिया कि अंडरब्रिज के ऊपर सड़क बनाई जा सकती है। इस सड़क के बनने से आकाशगंगा मार्केट से दक्षिण गंगोत्री मार्केट की ओर आने जाने में अड़चन नहीं रहेगी। इससे व्यापारियों को व्यवसायिक नुकसान उठाना नहीं पड़ेगा। इस दौरान वहां नगर निगम भिलाई के ईई अरविंद मिश्रा भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्या को सुना
रेलवे और निगम अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों को वहां बुलाया। इसके बाद उनकी बातें सुनी। इस दौरान व्यापारियों ने अंडरब्रिज निर्माण के चलते आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को आपस में जोड़ने वाली सड़क के बंद हो जाने से व्यावसायिक नुकसान होने का मुद्दा रखा। इसके साथ ही व्यापारियों ने सुझाव भी दिया कि रेल पटरी के किनारे के लॉन्ज शोरूम के पास से अंडरब्रिज के ऊपर सड़क बनाई जाए। ऐसा करने से आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट की ओर कार व मोटर साइकिल से आवाजाही बनी रहेगी।
अंडर ब्रिज बनने से ये होगा नुकसान
सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाला अंडरब्रिज निगम क्षेत्र की ओर सर्कस मैदान वाली सड़क से आगे बुरहानपुर जलेबी दुकान के पास खत्म होगी। इसके चलते आकाशगंगा मार्केट और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के बीचों बीच गुजरने वाली सड़क बंद हो जाएगी। इस वजह से दोनों मार्केट का कारोबार प्रभावित होगा। इस समस्या को देखते हुए आमोद मंत्री ने रेलवे पटरी के ठीक किनारे के आकाशगंगा की ओर लॉन्ज शोरूम और दक्षिण गंगोत्री की ओर एसबीआई एटीएम बूथ के बीच अण्डरब्रिज के ऊपर साढ़े तीन मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए अंडरब्रिज के मौजूदा नक्शे में आंशिक फेरबदल किया जाएगा।
सांसद विजय बघेल ने दिया था निर्देश
कुछ दिन पहले सांसद विजय बघेल ने भी अंडरब्रिज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने व्यापारियों से चर्चा करने के बाद डीआरएम संजीव कुमार से दूरभाष पर अंडरब्रिज के नक्शे में फेरबदल करने का निर्देश दिया था। व्यापारियों ने सांसद से हर हाल में आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट को आपस में जोड़े रखने के लिए सड़क बनाने के लिए पहल करने का आग्रह किया था।