“ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
55 पुरुषों व महिलाओं को दिलाई शपथ, गांजा व अन्य मादक पदार्थों के व्यापार से दूर रहने का संकल्प
दुर्ग पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, “ऑपरेशन विश्वास” के तहत 13 जुलाई 2025 को दुर्ग पुलिस लाइन में एक विशेष अभियान चलाकर 46 पुरुष और 9 महिलाओं को नशे से दूर रहने व मादक द्रव्यों के व्यापार का त्याग करने की शपथ दिलाई। अभियान में शामिल सभी आरोपियों ने गांजा और अन्य नशे के कारोबार से साफ दूरी रखने तथा समाज में इस बुराई को मिटाने में पुलिस का सहयोग करने का संकल्प लिया।
दुर्ग जिले में नशा समाप्ति को लेकर विशेष पहल: सुपरintendent ऑफ पुलिस, दुर्ग के निर्देशन में ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थों के व्यापार व उपभोग में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी। 13 जुलाई 2025 को पुलिस लाईन, दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में कुल 55 दोषियों—46 पुरुष व 9 महिलाएं—को नशे से दूर रहने एवं गांजा व अन्य सुखे नशे का कारोबार नहीं करने की कसम दिलवाई गयी।
अपराधियों को दी गई स्पष्ट चेतावनी: अभियान में सहभागियों को बताया गया कि यदि वे भविष्य में नशे के पदार्थों की बिक्री जारी रखेंगे तो एनडीपीएस एवं सफेमा अधिनियम के तहत उनकी अवैध आय व संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस ने छत्तीसगढ़ शासन की दृढ़ मंशा के अनुरूप समाज में इस बुराई को समाप्त करने हेतु सहयोग की अपेक्षा भी जताई।
प्रतिवादीयों की सराहना और प्रतिबद्धता: कार्यक्रम में शामिल आरोपियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए आगे नशे के कारोबार से दूरी बनाए रखने और समाज में सुधार लाने में पुलिस के साथ मिलकर काम करने का संकल्प प्रकट किया।