श्रीमती लक्ष्मी खिचरिया का 95 वर्ष की आयु में निधन

कातुलबोड़ निवासी श्रीमती खिचरिया की अंतिम यात्रा आज सुबह 10 बजे रामनगर मुक्तिधाम हेतु प्रस्थान करेगी

श्रीमती लक्ष्मी खिचरिया का 95 वर्ष की आयु में निधन

कातुलबोड़, 14 जुलाई। कातुलबोड़ निवासी आदरणीय श्रीमती लक्ष्मी खिचरिया का दुखद निधन 95 वर्ष की आयु में बीती रात्रि 1:24 बजे हो गया। वे स्वर्गीय श्री राधेश्याम खिचरिया की धर्मपत्नी थीं। उनका संपूर्ण जीवन सादगी, सेवा और संस्कारों से परिपूर्ण रहा।

श्रीमती खिचरिया श्री भगतसिंह खिचरिया, डॉ. रवि खिचरिया, अशोक खिचरिया, तरुण खिचरिया, चंद्रशेखर खिचरिया, पुष्पा चंद्रवंशी एवं सुमन परगनिहा की पूज्य माताजी थीं। वे श्री घनश्याम चंद्रवंशी एवं श्री बी. आर. परगनिहा की सासू मां भी थीं।

उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान, सड़क-5, नरसिंग विहार, कातुलबोड़ से रामनगर मुक्तिधाम (भिलाई नगर) के लिए प्रस्थान करेगी।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिवार को यह गहन दुःख सहने की शक्ति दे।