बिग ब्रेकिंग : दुर्ग में 650 करोड़ के मेडिकल घोटाले पर ईडी का शिकंजा, मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर छापेमारी

ईडी की बड़ी कार्रवाई में कई ठिकानों पर एक साथ रेड; CRPF तैनात, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

बिग ब्रेकिंग : दुर्ग में 650 करोड़ के मेडिकल घोटाले पर ईडी का शिकंजा, मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर छापेमारी

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीजीएमएससी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन के आवास और दफ्तरों पर बुधवार सुबह एक साथ छापेमारी की गई, जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है। यह रेड 650 करोड़ से अधिक के मेडिकल सप्लाई घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

दुर्ग। दुर्ग जिले में बुधवार 30 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोक्षित कॉर्पोरेशन के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह रेड छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में हुए 650 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है।

सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में ईडी के दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल रहे, जिनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने मोर्चा संभाला। सुरक्षा कारणों से पूरे परिसरों को चारों ओर से घेर लिया गया और बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई।

मोक्षित कॉर्पोरेशन, जो मेडिकल उपकरण और दवाइयों की आपूर्ति का कार्य करती है, पहले भी इसी घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुकी है। करीब छह महीने पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस फर्म पर संयुक्त कार्रवाई की थी। अब एक बार फिर यह फर्म संदिग्ध लेन-देन और सप्लाई अनुबंधों को लेकर जांच के घेरे में है।

सूत्रों की मानें तो फर्म की गतिविधियों में अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, जिससे यह मामला अब ईडी की गहन जांच का विषय बन गया है। हालांकि, अभी तक न तो ईडी और न ही ईओडब्ल्यू की ओर से इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक और कारोबारी हलकों में हलचल तेज है, और माना जा रहा है कि आगे की जांच में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।