‘भारत वन’ में भिलाई महिला समाज ने रोपे हरियाली के बीज, पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की

सेल-बीएसपी की सीएसआर परियोजना ‘भारत वन’ में महिला समाज ने किया वृक्षारोपण, 17 एकड़ भूमि पर उगेंगे एक लाख से अधिक पौधे

‘भारत वन’ में भिलाई महिला समाज ने रोपे हरियाली के बीज, पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) की सीएसआर पहल ‘भारत वन’ परियोजना के तहत ग्राम नेवई में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भिलाई महिला समाज ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह स्थल पहले कचरे का डंपिंग ग्राउंड था, जिसे अब हरित वन में बदला जा रहा है।

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सीएसआर गतिविधियों के तहत ग्राम नेवई में विकसित की जा रही ‘भारत वन’ परियोजना में 16 जुलाई 2025 को भिलाई महिला समाज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम BSP-CSR विभाग और एनवायरो क्रिएटर्स फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुआ।

इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी, श्रीमती छवि निगम, श्रीमती पूनम कुमार, सचिव श्रीमती सोनाली रथ, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रूमा दत्ता सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहीं और सभी ने पौधारोपण कर सक्रिय सहभागिता निभाई।

परियोजना की विशेषताएं:

  • 17 एकड़ भूमि पर विकसित
  • 114 प्रजातियों के 1,08,000 पौधों का रोपण
  • जैव विविधता को सशक्त बनाने की पहल
  • पूर्व में डंपिंग ग्राउंड रहे इस स्थान को हरित वन क्षेत्र में तब्दील किया जा रहा है

भविष्य की सुविधाएं:
परियोजना में दो तालाब, एम्फीथिएटर, सोलर पैनल, शौचालय, पेयजल सुविधा, जंगल सूचना बोर्ड, 3 किलोमीटर लंबा पैदल पथ, पार्किंग और सम्पूर्ण फेंसिंग जैसी सुविधाओं का भी विकास प्रस्तावित है।

महत्वपूर्ण पृष्ठभूमि:
इस परियोजना का भूमिपूजन 27 अप्रैल 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता तथा ‘मियावाकी मैन ऑफ इंडिया’ डॉ. राधाकृष्णन नायर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था। 17 जुलाई 2025 को बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन और सेवा फाउंडेशन के सदस्यगण भी इसी स्थल पर वृक्षारोपण करेंगे।